बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा सह अंतर्विभागीय समन्वय संबंधी बैठक संपन्न

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर को पीजी कालेज बड़वानी में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर

बड़वानी। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में समय-सीमा सह अंतर्विभागीय समन्वय संबंधी बैठक एवं महत्वपूर्ण योजनाओं व अभियानों-एक बगिया मां के नाम ,सेवा पखवाड़ा, सशक्त नारी, सशक्त परिवार आदि के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में दिए गए निर्देश-

बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के संबंध में समीक्षा कर कलेक्टर ने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने एवं फोर्स क्लोज़ होने वाली शिकायतों के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। समस्त निकायों को 50 प्रतिशत शिकायतें बंद कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि अगर विभाग अपने दैनिक कार्याे को सही तरीके से करे तो इन शिकायतों में कमी अवश्य आएगी और जिले की प्रगति परिलक्षित होगी। अतः समस्त अधिकारी पूरी सक्रियता से काम करें, शेष बची शिकायतों को शीघ्र ही निराकृत करे, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

जिले में खाद की उपलब्धता के संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि कृषि, मार्कफेड एवं सहकारिता के समन्वय से जिले में खाद के भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे। नियमित रूप से भंडारण एवं वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, ऋण पुस्तिका , वितरण की जानकारी, पीओएस मशीन पर एंट्री आदि का भी अवलोकन करें।

एक बगिया माँ के नाम अभियान के संबंध में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रदेश में 10वें स्थान पर है हमें प्रयास कर इसे टॉप 5 में लाना है। अतः समस्त सीईओ जनपद पंचायत पेंडिंग जियो टेगिंग के कार्य को पूर्ण करवाएं, सब इंजीनियर्स के अप्रूवल के बाद मस्टर जारी करे।

प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को पीएम श्री शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को अपने मैदानी अमले को लक्ष्य के अनुरूप सक्रिय कर अधिक से अधिक महिलाओं को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

ऽ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा कर कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है अतः इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरते। 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। समस्त एसडीएम इसकी साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से करे।

ऽ समग्र ईकेवायसी के संबंध में कम प्रगति करने वाले जनपद पंचायतो एवं नगरीय निकायों को प्रगति बढ़ने के निर्देश दिए गए।

ऽ राशन के पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी के सम्बन्ध में समस्त सहायक आपूर्ति अधिकारी को बेहतर कार्य कर सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।

ऽ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाडी भवनों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा के तहत समस्त एसडीएम को निर्माण के स्तर के अनुरूप निगरानी करने के निर्देश दिए।

ऽ समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश की राशि हस्तांतरण, छात्रवृत्ति, अपार आई डी आदि की समीक्षा समस्त एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत करे।

IMG 20250915 WA0025
ऽ आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में अनुभाग एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। जिसमें खाद्य सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
ऽ बैठक में रहावीर योजना, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, वृन्दावन ग्राम योजना आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.के मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्री रवि वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री कुमार शानू देवरिया, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button