बड़वानी

अवैध शराब के विरुद्ध बड़वानी खेतिया आबकारी की कार्यवाही

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष नशामुक्ति अभियान एवं नगर पालिका निर्वाचन के मद्देनजर, जिला कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के आदेश एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल के निर्देशन में आज दिनांक11/01/2023को आबकारी वृत खेतिया में गश्त के दौरान ग्राम टेमली मैं आमझिरी की तरफ से आते हुए एक मोटरसाइकिल चालक को रोकने पर चालक आबकारी बल को देखकर पेट्रोल टंकी पर रखा बौरा एवं मोटरसाइकिल फेंक कर फरार हो गया,फेंकी गई सामग्री की विधिवत् तलाशी लेने पर बोरे में 120 पॉलिथीन पाउच मैं 60 बल्क लिटर हाथभट्टी मदिरा एवं एक बिना नंबर की पुरानी CD 100 हीरो होंडा मोटरसाइकिल जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आब. अधि.की धारा 34(1)ए, 34(2), के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मैं लिया, जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 6000/एवं मोटरसाइकल का मूल्य लगभग 15000 रुपए है कुल मशरूका 21000/का जप्त हुआ,, उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी खेतिया कमलेश बामनिया आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा की गई, उक्त कार्यवाही मे आबकारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, आरक्षक सुदेश आचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button