बड़वानी

सेंधवा क्षेत्र के व्यापारी की पिकअप वाहन एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों को किया राजसात

सेंधवा।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खाद्य विभाग द्वारा पूर्व में दर्ज प्रकरण में जप्त किये गये अवैध रूप से सिलेण्डर का परिवहन एवं भण्डारण करने वाले वाहन एवं उसमें रखे हुए 52 नग गैस सिलेण्डरों को राजसात किया है।

IMG 20230228 WA0020 1

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जप्त पिकअप वाहन एवं 52 नग घरेलू गैस सिलेण्डर ग्राम चाचरिया निवासी पंकज मालवीय के है। पिकअप क्रमांक एमपी 46जी 0871 को 3 लाख रुपये एवं एचपीसी घरेलू गैस सिलेण्डर क्षमता 14.2 केजी के 18 भरे व 34 खाली कुल 52 नग कीमत 40 हजार रुपये शासन हित में कलेक्टर ने राजसात किये है। उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अनावेदक पंकज मालवीय से जप्तशुदा उपरोक्त सम्पत्ति की राशि चालान के माध्यम से शासन कोष में जमा कराये।

IMG 20230219 WA0027

राशि जमा कराने के पश्चात् ही जप्तशुदा सम्पत्ति अनावेदक को मुक्त की जायेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button