सेंधवा अग्रवाल समाज 10 मार्च को मनाएगा फाग उत्सव, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मई माह में किया जावेगा अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन

सेंधवा।
अग्रवाल समाज होली पर 10 मार्च को फाग उत्सव मनाएगा। वहीं मई माह में अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगा। अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व हेमंत गर्ग ने बताया कि होली पर्व पर समाज द्वारा फ़ाग उत्सव मनाया जाएगा। वहीं विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मई माह में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। परिचय सम्मेलन के सम्बंध में समाज की कार्यकारिणी की बैठक लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि मई माह में समाज द्वारा बडे स्तर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।

इसके लिए कार्यकारणी ने सहमति प्रदान कर दी है। आयोजन की तारीख अभी तय नहीं की है, किंतु शीघ्र ही समाज की बैठक आयोजित कर इसकी रूपरेखा तैयार की जावेगी। वहीं होली पर्व पर समाज द्वारा फ़ाग उत्सव बीएस कॉटन इंडस्ट्रीज में 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमे 10 वर्ष तक के बच्चे होली पर आधारित फिल्मी गाने पर डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे बच्चे सिंगल डान्स या ग्रुप बनाकर भी डान्स कर सकते है। साथ ही फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ तम्बोला भी रखा गया है। पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे इसके लिये आयोजन में फूलांे की पंखुड़ियों से होली खेल कर पर्यावरण व पानी की बचत का भी सन्देश दिया जावेगा। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज भी रखा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त आयोजन में समाज की राशि खर्च नहीं की जावेगी।

ऐसे में समाज के लोग आगे आकर फ़ाग उत्सव कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आये है। आयोजन की तैयारी को लेकर समाज अध्यक्ष गिरधारी गोयल, कैलाश एरण, सुनील अग्रवाल, संजय गोयल ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया।