बड़वाह। महेश्वर रोड की समस्या को लेकर रहवासियों ने एसडीएम, बड़वाह थाना प्रभारी व सीएमओ को दिया ज्ञापन….5 दिन में रोड की मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे चक्का जाम…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ की खस्ता हाल सड़क वाहन चालकों के साथ रहवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं। रोड़ पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढों के कारण आए दिन यहां नागरिक हादसों का शिकार बनते जा रहे हैं।
बुधवार सुबह एक लोडिंग टेम्पो गड्ढों के कारण पलट गया। रोड़ पर हो रहे गड्ढों से परेशान होकर महेश्वर रोड के रहवासियों ने वार्ड पार्षद के साथ बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रों, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर एवं नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के बाद वार्ड नंबर 10 के पार्षद विष्णु वर्मा ने बताया कि महेश्वर रोड़ के रहवासी रोड पर हो रहे गड्ढों से परेशान है।
आज सुबह एक टेम्पो इन गड्ढों के कारण पलट गया। विष्णु वर्मा ने बताया कि महेश्वर रोड पर स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से निकलते हैं। किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने की संभावना इन गड्ढों के कारण बन सकती है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों द्वारा इस रोड के मेंटनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
महेश्वर रोड के रहवासी रोहित अग्रवाल ने बताया कि रोड पर मौजूद बड़े बड़े गड्ढों के कारण लोग रोजाना दुर्घटना का शिकार होते जा रहे है। इसी को देखते हुए रहवासियों और वार्ड पार्षद द्वारा एसडीएम, बड़वाह थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया हैं।
रोहित बंसल ने बताया कि अगर 5 दिवस के अंदर एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा रोड की मरम्मत नहीं की गई तो रहवासियों के द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा।
इस दौरान पार्षद विष्णु वर्मा, रोहित अग्रवाल, अंकित रावत,बंटी डोसी सहित अनेक रहवासी मौजूद थे।



