बड़वानी

खेतिया; आज से प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाएं, जांच के बाद ही दिया प्रवेश

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं,बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई। वहीं कल से कक्षा 12वीं की भी परीक्षा प्रारंभ हो रही है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेतिया में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आज कक्षा दसवीं के लिए सुबह से ही विद्यार्थी निर्धारित समय से पूर्व वहां पहुंचे जिनकी जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष के बाहर जूते चप्पलों का ढेर लग गया वही कमरे के आसपास बस्ते भी पड़े रहे ।आज पहला पर्चा हिंदी का था विद्यार्थियों के अनुसार यह अच्छा व सरल प्रश्न पत्र था ।बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा को लेकर राखी बुजुर्ग के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री राजू सोनीस को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। राजू सोनीस के अनुसार शासकीय बा0उ0मा0 विद्यालय में हाई स्कूल कक्षा दसवीं के लिए खेतिया शहर के कन्या विद्यालय बालक विद्यालय के साथ-साथ सांदीपनि विद्यालय के कुल 205 परीक्षार्थी 6 कमरों में बैठकर अपनी परीक्षा दे रहे हैं वही कल से शुरू हो रही 12वीं की परीक्षा में खेतिया के ही 170 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
खेतिया शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र के अलावा खेतिया से जुड़े ग्रामीण राखी बुजुर्ग करणपुरा टेमला में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज पहला परचा हिंदी का आसान बताते हुए विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रणाली को लेकर खुशी जाहिर की। परीक्षा समाप्ति के साथ अभिभावक बच्चों को लेने विद्यालय परिसर पहुंचे। बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल ने परीक्षाओं के चलते संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया है वही कड़ी जांच और सुरक्षा के बीच आज दसवीं का पहला पर्चा संपन्न हो गया ।आसान प्रशन पत्र के चलते छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह दिखाई दिया।
परीक्षा देकर आये रजनीश शिंदे व कु0नेहा अनिल भण्डारी ने प्रश्नपत्र को आसान बताया व प्रथम श्रेणी प्राप्त करने की उम्मीद जताई है।

IMG 20230219 WA0027

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button