बड़वानी
बड़वानी; 1 जुलाई को जिला चिकित्सालय बड़वानी में कैंसर केयर एवं सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

बड़वानी। जिला चिकित्सायलय बड़वानी में 01 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक जिला चिकित्सालय बड़वानी में कैंसर केयर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया की जांच भी उक्त शिविर में की जावेगी।
कैंसर केयर कैम्प में मरीजों की जांच एवं उचित परामर्श हेतु डॉ. दिनेश पेंढारकर मैंटोर कैंसर केयर प्रोग्राम मध्यप्रदेश उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर चिकित्सालय में कार्यरत जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. राकेश पाटीदार एवं नोडल अधिकारी एन.सी.डी. डॉ. राखी पाटीदार शिविर के पुर्व मरीजों का पंजीयन कार्य करेंगे।
सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे द्वारा जिले के निवासीयों से अनुरोध किया गया है कि उक्त आयोजित शिविर में अधिक से अधिक उक्त रोग से ग्रसित संबंधित मरीज उपस्थित होकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें।