विविध

नगर में कुत्तों ओर चोरों का आतंक ….

भीकनगांव,सत्याग्रह लाइव:-  भीकनगांव नगरपरिषद क्षैत्र में पागल कुत्तों ओर चोरों द्वारा दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देना आम बात हो गई है जिसमें नगरवासियों का भयभीत होना स्वाभाविक भी है। विगत दिनों एक पागल बताए जा रहे कुत्ते ने नगर में आतंक मचाते हुए कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस वारदात की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई नगरपरिषद के कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन मोड में कार्यवाही करते हुए बिना सीसीटीवी कैमरो के फ़ुटेज खंगाले लगभग एक घंटे मे ही उस वारदात करने वाले कुत्ते का पता लगाकर उसे ठिकाने लगा दिया। एकतरफ जहां नगरपरिषद के कर्मचारियों के द्वारा की गयी इस त्वरित कार्रवाई से नगरवासियों का न केवल भय दूर हुआ बल्कि नगरपरिषद के कर्मचारियों की भीनी-भीनी प्रसंशा भी हो रही है तो दूसरी तरफ आज नगर में मंडी रोड़ पर एक खाद दूकान से गुल्लक की चोरी होना तथा विगत वर्षों में दिनदहाड़े तथा रातों में अनगिनत चोरी की वारदातो को अज्ञात बदमाश अंजाम दे चुके हैं लेकिन नागरिक सुरक्षा को ध्येय मानकर दिन-रात फैरी लगाने वाले सुरक्षाकर्मी उन बदमाशों को आखिर क्यों पकड़ नहीं पा रहे हैं जबकि उनके पास तमाम तरह के सुचना तंत्र, मुखबिर मौजूद रहते हैं? नगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदाते होना केवल ओर सिर्फ केवल यही बात साबित करती है कि चोरी करने वाले बदमाश या तो सुरक्षाकर्मियों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं या सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली में कहीं न कहीं उन्हें सीखने की आवश्यकता है? नगरवासी आपस में चर्चा कर यही विचार में लगे रहते हैं कि नगरपरिषद के कर्मचारियों की तरह सुरक्षा कर्मियों को कब सफलता मिलेगी ओर हम भय मुक्त होंगे!

img 20231005 2302252042833999782634085811653309180708089

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button