बड़वानी में शैक्षणिक नवाचार, बैगलेस डे पर बच्चों ने सीखा टीमवर्क, पर्यावरण संरक्षण और जीवन कला
बैगलेस डे के तहत पीएमश्री हाई स्कूल बड़वानी में तीन सत्रों में रचनात्मक गतिविधियां, खेल और स्वच्छता अभियान का आयोजन।

बड़वानी: शनिवार को शासकीय पीएमश्री हाई स्कूल बड़वानी में शनिवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और नवीन शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु बैगलेस डे का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक एवं श्रीमती शीला चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी बड़वानी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा ने की, वहीं आयोजन में प्रधानाध्यापक श्री सियाराम मोरे एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
बैगलेस डे के अंतर्गत छात्रों को बिना बस्तों के आमंत्रित कर दिनभर तीन सत्रों में रचनात्मक व शिक्षाप्रद गतिविधियाँ करवाई गईं। प्रथम सत्र में प्रार्थना व बालसभा आयोजित की गई जिसमें सरस्वती वंदना के साथ लोकगीत, राष्ट्रीय गीतों की प्रतियोगिता, कविता पाठ, कहानी वाचन एवं नाट्य रूपांतरण जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। द्वितीय सत्र में सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर कक्षाओं को सजाया तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ। तृतीय सत्र में खो-खो, चेयर रेस, नींबू रेस जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे विद्यार्थियों में टीम भावना और शारीरिक सक्रियता को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता अभियान के साथ किया गया, जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई की तथा हमारा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय के संकल्प को साकार किया।
इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती शीला निगम ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं श्री सुबोध मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ, कक्षाध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। यह आयोजन शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर अनुभवजन्य, रचनात्मक और व्यवहारिक दिशा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।