बड़वानी में रोजगार मेले में 90 युवाओ का हुआ चयन
जिला रोजगार अधिकारी श्री डूडवे ने बताया कि इस मेले में 115 युवाओं ने स्वयं का पंजीयन कराया था।

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बड़वानी द्वारा नगर पालिका परिसर बड़वानी में 17 मार्च शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 9 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 90 युवाओं का चयन किया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे ने बताया कि आजीविका मिशन अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय बड़वानी में नगर पालिका परिसर में आयोजित इस रोजगार मेले में 9 प्रायवेट कंपनियो ने भाग लिया । जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर ने 1 युवक का, भारतीय जीवन निगम बड़वानी ने 8 युवाओं का, मराल ओवरसीस मराल प्रायवेट लिमिटेड खलबुजुर्ग ने 3 युवाओं का, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंश बड़वानी ने 08 युवाओं का, वेलसन फार्मर फर्टिलाईजर आणद गुजरात ने 13 युवाओं का, परफेक्ट सालुशन पीथमपुर ने 9 युवाओं का, एमएस लियो इंटरप्राईजेस पीथमपुर ने 8 युवाओं का, जनसाहस सस्था बड़वानी ने 17 युवाओं का तथा एलएनएम टेक्नोलाजी प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर ने 23 युवाओं का चयन किया।