बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी में आधार सेवाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक, प्रभारी कलेक्टर ने दिए निर्देश
बड़वानी: आधार मशीनों की उपलब्धता और ऑपरेटर प्रशिक्षण पर रहा बैठक का फोकस

बड़वानी; प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला की अध्यक्षता में गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दिए गए निर्देश-
1. आधार केंद्रों की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया गया कि ई-गवर्नेंस विभाग विस्तृत आंकलन करें कि एक आधार मशीन कितने क्षेत्र को कवर करती है।यह भी देखे की कहीं किसी बड़े क्षेत्र में 1 ही आधार मशीन उपलब्ध तो नहीं।
2.राज्य शिक्षा केन्द्र ई ई गवर्नेंस के साथ समन्वय कर प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन लगाये जाने वाले कैंपों की संख्या बढ़ाएं। साथ ही दैनिक अपडेट की जानकारी भी लेवे। ऑपरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही उन्हें सूचित करें।
3. यदि कोई आधार ऑपरेटर लगातार गलती कर रहा है तो यूआईडीएआई गाइडलाइंस के अनुसार समय सीमा में समुचित कार्यवाही करें।
4. जिला ई गवर्नेंस को निर्देशित किया गया कि जिले में आधार ऑपरेटरों की फ़िजिकल ट्रेनिंग हेतु लिखित प्रस्ताव लिखित में यूआईडीएआई को प्रेषित करें।