बड़वानी
बड़वानी ; पुराने कुएं व बावड़ी जिन पर निर्माण हुआ है, इस संबंध में दी जा सकती है आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम में जानकारी

बड़वानी
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जिले वासियों से यह अपील की है, कि जिले में कही पर भी ऐसे पुराने कुएं, बावड़ी एवं बोरवेल है, जिन पर निर्माण कार्य सही तरीके से भरावा भरने के उपरांत नही किया गया है। उन बोरवेल तथा कुएं व बावड़ी की जानकारी जिले वासी आपदा प्रबंधन के कन्ट्रोल रूम नंबर 9111783632 पर दे सकते है।