
इंदौर, अग्रवाल समाज के तत्वावधान में संचालित सार्थक दीपावली अभियान के तहत आज कुमेड़ी कांकड़ स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में बच्चों को मिठाई एवं आतिशबाजी का वितरण किया गया। स्कूल के नजदीक बस्ती में रहने वाले करीब 200 बच्चों के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग हैं। आज जब अग्रवाल समाज के लोग इस बस्ती और स्कूल में पहुंचे तो इन बच्चों और उनके माता-पिता की खुशियों का नजारा देखते ही बनता था। इस मौके पर समाजसेवी पवन सिंघानिया, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, हेमंत मित्तल की मौजूदगी में बच्चो के मात-पिता को 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया। स्कूल संचालक हेमंत मित्तल ने आभार माना। बच्चों को भी समझाईश दी गई कि वे अपने माता-पिता को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें। रविवार को अभियान के तहत मल्हारगंज एवं विजय नगर में दो विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी, मिठाई एवं उपहारों का वितरण किया जाएगा।