बड़वानी; अचल सम्पत्ति की कलेक्टर गाईड लाईन की नई दरों पर आम नागरिको के सुझाव आमंत्रित
उप पंजीयक श्री दीपक कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा 175 लोकेशन पर वर्तमान गाईड लाईन दरों में औसत 8.7 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
अचल सम्पति की कलेक्टर गाईड लाईन वर्ष 2023-24 के लिये जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित की जाने वाली गाईड- लाईन दरों पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उप पंजीयक श्री दीपक कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा 175 लोकेशन पर वर्तमान गाईड लाईन दरों में औसत 8.7 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। गाईड लाईन दरों में केवल उन स्थानों पर वृद्धि प्रस्तावित की गई है, जहां गाईड लाईन से अधिक दरों पर रजिस्ट्रियां हो रही हैं। कृषि भूमि की दरों में 9 प्रतिशत तथा भूखण्ड की दरों में 8.3 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की है।

उन्होने बताया कि गाईड लाईन प्रस्ताव 02 मार्च से आम नागरिकों के अवलोकन के लिये जिला पंजीयक कार्यालय बड़वानी एवं सभी उप पंजीयक कार्यालयों में रखी जायेगी तथा जिले की वेबसाईट पर भी अपलोड किये जायेगे। आम नागरिक गाईड लाईन प्रस्ताव का अवलोकन कर सुझाव दे सकते हैं। सुझायों पर निर्णयॉपरांत अनंतिम दर प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित किये जायेगे। नई गाईड लाईन 01 अप्रैल 2023 से प्रभावशील होगी।