
बड़वानी। रमन बोरखड़े। जनजातीय कार्य विभाग, जिला बड़वानी के सहायक आयुक्त श्री जे. एस. डामोर द्वारा गुरूवार को शासकीय पीएमश्री हाई स्कूल, बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के वाचनालय, शैक्षणिक गतिविधियों तथा कक्षा 9वीं के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की आवासीय समस्याओं की जानकारी ली। कई छात्रों द्वारा कॉलेज छात्रों के साथ रहकर पढ़ाई करने की बात सामने आई, जिस पर श्री डामोर ने आश्वस्त किया कि आवासीय योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे इस योजना की जानकारी हर छात्र तक पहुँचाएँ एवं ज़रूरतमंदों को आवश्यक सहायता प्रदान करें।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा द्वारा विद्यालय की आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। उन्होंने हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नत किए जाने की मांग करते हुए बताया कि इससे जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक अवसर प्राप्त होगा। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक श्री सियाराम मोरे सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।