इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रसेन महासभा के फाग महोत्सव में देश- विदेश के कलाकारों ने किया अपने हुनर का रंगारंग प्रदर्शन

महासभा की पहल पर पहली बार शहर के अनेक संगठनों ने एक जाजम पर मनाया रंगो का महापर्व

इंदौर, । अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं ने इस बार रंगो का महापर्व अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में छोटा बांगड़दा रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकारों की मौजूदगी में मनाया। सुसज्जित मंच से जब सोमवार रात को ध्वनि एवं प्रकाश के अनूठे समन्वय के बीच जैसे ही इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता क्रेजी हॉपर ग्रुप एवं नाद योग गुरुकुल जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकार मंच पर एक के बाद एक आते रहे, वैसे वैसे खचाखच भरे मैदान में जमा हजारों दर्शक कभी करतल ध्वनि से, तो कभी खड़े होकर और कभी उनके साथ अपनी जगह पर नाचते-गाते हुए खुशियां बिखरते रहे। करीब चार घंटे चले इस जलसे में शहर के अग्रवाल संगठनों के साथ ही अन्य समाजों के बंधु भी मौजूद रहे।
अग्रसेन महासभा द्वारा फाग महोत्सव का यह आयोजन बॉलीवुड की थीम हुआ। महासभा के अध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री एवं सचिव अखिलेश गोयल ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, मोहनलाल बंसल, पी. डी. अग्रवाल, सीए एस. एन. गोयल आदि ने सांसद शंकर लालवानी के साथ दीप प्रज्जवलित कर महाराजा अग्रसेन के जयघोष के बीच इस रंगरारंग आयोजन का शुभारंभ किया। महासभा की ओर से कार्यक्रम के सूत्रधार एवं अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, कैलाश नारायण बंसल, प्रमोद बिंदल, राजेश मित्तल, सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता ने मेहमानों का स्वागत किया। विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद मृदुल अग्रवाल, समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 वाले सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जूनियर सलमान खान, लिटिल सिंघम, चार्ली चैपलिन आदि ने तो दर्शकों का मनोरंजन किया ही, होली पर केंद्रित फिल्मी गीतों पर धूम बैंड ने भी अपनी विशेष प्रस्तुतियों से समाजबंधुओं का भरपूर मनोरंजन किया। महासभा के इतिहास में यह पहला मौका था जब अध्यक्ष जगदीश गोयल की पहल पर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने एक जाजम पर जमा होकर होली का पर्व मनाया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत केसरिया टीका एवं सुगंधित इत्र लगाकर किया गया। अध्यक्ष जगदीश गोयल ने अंत में सभी समाजबंधुओं, महासभा के सदस्यों, संस्था अग्र मिलन के सहयोगी बंधुओं एवं रिदम इवेंट के जीतू गोयल की टीम का आभार माना।

Show More

Related Articles

Back to top button