बड़वानी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतिया पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग किराया सूची को लेकर यात्रियों को किया सचेत

खेतिया। राजेश नाहर। बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर आयुष अलावा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक सुरेंद्र कनेश के निर्देश पर उप निरीक्षक कमल किशोर चौहान ने खेतिया पुलिसकर्मियों के साथ मुख्य व्यस्ततम चौराहे पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान बनाते हुए यात्री परिवहन के वाहनों में बैठे यात्रियों को किराया सूची के अनुसार ही किराए का भुगतान करने के हिदायत दी वहीं परिचालक को निर्देशित दिया कि किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री अपने बस में ना रखें शहर में यातायात व्यवस्थित करने हेतु नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए वाहनों को चेक किया।इसी दौरान स्कूल से घर जा रही छात्राओं को देख उप निरीक्षक कमल चौहान ने सृजन अभियान के तहत छात्राओं को बस में जगह देने व सम्भवतः रियायती किराया लेने का अनुरोध भी किया।वाहनों पर लगी काली फ़िल्म को निकलवाया,,पुलिस की चलानी कार्यवाही चलते देख वाहन कुछ दूरी पर ही खड़े रहे।चलानी कार्यवाही में आरक्षक सुनील मुवेल, आरक्षक लीलाशंकर पाटीदार व सैनिक अशोक जाधव भी साथ ही रहे
d912a386 709c 47d6 87ea 46eb0cb497fe

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!