
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
हमें चुनाव को मुद्दों से भटकने नहीं देना है – महेंद्र जोशी
हम 15000 वोटो से जीतेंगे – शोभा ओझा
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि वोट देने के पहले जनता अपने बिजली के बिल का ध्यान कर लें । जिस समय कांग्रेस की सरकार थी तब बिजली का बिल कितना आता था और भाजपा की सरकार के समय पर कितना आता है । बिजली के बिल को कम लाना है तो कांग्रेस को चुनाव में जीताना है ।
पटेल कल रात को यहां कनाडिया रोड पर विधानसभा क्षेत्र में पांच के कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि झूठे वादे करना भाजपा की आदत है । झूठ बोलकर वोट ले लेना और फिर अपनी बात से पलट जाना । इस चुनाव में जनता को भाजपा को वादा खिलाफी का जवाब देना है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता ने सरकार के झूठ को भोगा है । जो झूठ और लूट की सरकार चली उसमें शिवराज ने ठगराज के रूप में काम किया । मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी की सरकार हटाना है । लाडली बहना योजना में तो भाजपा की सरकार ने नियम मापदंड रखे हैं जबकि कांग्रेस ने कहा है कि हम हर महिला को पैसा देंगे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि हमें चुनाव मुद्दों पर लड़ना है । जिन चीजों से जीवन का ताल्लुक नहीं है उन पर हमें नहीं जाना है । कमलनाथ का नाम विश्वास का प्रतीक है । भाजपा खुद भी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान में विश्वास नहीं करती । यही कारण है कि प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में भाषण में उनका नाम नहीं लेते हैं । शिवराज ने 20000 घोषणा की इन्हें पूरा करने का सोचा तो अगली पीढ़ी भी कर्जा नहीं उतार सकेगी ।
महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि इस क्षेत्र के कार्यकर्ता सतत मेहनत करते हैं । पिछली बार चाहे किनारे पर रह गए लेकिन इस बार जीत जाएंगे । हमें पूरी विधानसभा में नहीं घूमना है केवल अपने बूथ को संभाल लीजिए । यदि केवल वचन पत्र हर घर में भेज दिया और हर घर में जाकर उसकी चर्चा कर ली तो इस जीत को कोई नहीं रोक सकता है । यह वचन पत्र 1 साल की मेहनत से बना है । यह चुनाव हम 15000 वोटो से जीतेंगे ।
कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने कहा कि यह समय सब कुछ भूलकर कांग्रेस का काम करने और सरकार बनाने का है । इस चुनाव में इस क्षेत्र में हम हर तुलना बदल देंगे । पूरे प्रदेश में अपने हर रिश्तेदार को फोन लगाकर कहें कि कांग्रेस को वोट दें।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चडडा ने कहा कि जितने चुनाव इस पटेल परिवार ने लड़े हैं उतना तो किसी भी परिवार में नहीं लड़े । इनके घर से कभी कोई खाली हाथ नहीं आया । जब ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके घर आए थे तो उन्होंने भाजपा में जाने से इनकार कर दिया था । ऐसा प्रत्याशी मिलना मुश्किल है ।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने भाजपा से सवाल किया कि आपकी सरकार की एक उपलब्धि हो तो बताओ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 दिन मेहनत करो, क्षेत्र को स्वच्छ राजनीति मिलेगी ।
इस कार्यक्रम को इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृपा शंकर शुक्ला, विनय बाकलीवाल सहित कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अमन बजाज ने किया ।