बड़वानीमुख्य खबरे

नागलवाडी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की जाए आवश्यक व्यवस्थाए- कलेक्टर

29 जुलाई को नागपंचमी पर्व पर होगा मेले का आयोजन

बड़वानी। नागपंचमी पर्व पर नागलवाडी में भिलट देव शिखरधाम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नाग पंचमी पर्व पर विशाल मेले का आयोजन 29 जुलाई किया जायेगा। मेले के दौरान जिले एवं अन्य जिलों सहित आसपास के क्षेत्रो के साथ-साथ समीपस्थ महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। इन श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जाये ताकि उन्हे मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बाते बुधवार को नागलवाड़ी के संत श्री सियाराम बाबा भक्त निवास में आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीओपी सेध्ंावा सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने कहा कि नागलवाड़ी भिलटदेव मंदिर क्षेत्र वासियों की आस्था का केन्द्र है। नागपंचमी पर्व पर सभी विभाग एवं नागरिकगण मिलकर इस पर्व हेतु बेहतर व्यवस्था करे ताकि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यह पर्व पूरे उत्साह एवं आस्था के साथ मनाया जा सके। साथ ही इस पर्व में हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जितने भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आयेंगे, उन्हे सुगमता से दर्शन हो। इस हेतु मंदिर के गर्भगृह में समुचित व्यवस्था की जाये। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि डबल लाईन बनाकर हर श्रद्धालु के लिए दर्शन की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में हुए निर्णय
– 28 जुलाई से दर्शन सम्पूर्ण रात्रि खुले रहेंगे, रात्रि 10 बजे से ही भिलट देव का अभिषेक प्रारंभ होगा। 29 जुलाई को प्रातः 4 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण होगा।
– सम्पूर्ण मेला परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग, नगर पालिका सेंधवा एवं जनपद पंचायत राजपुर के माध्यम से पानी के टैंकर रखे जायेंगे।
– सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने के लिये जगह-जगह नगरीय निकाय राजपुर, सेंधवा एवं अंजड़ के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये।
– सम्पूर्ण मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था मेला उत्सव समिति के माध्यम से की जायेगी। किन्तु कोई भी खुला तार न हो एवं अस्थाई ट्रांसफार्मर लगाने का दायित्व विद्युत मण्डल का रहेगा । विद्युत तारों को चेक करे, जनरेटर की व्यवस्था परिसर में रखे। पूरे रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था रखे।
– पहाड़ी के शीर्ष तक कोई भी वाहन नही जायेगा। वाहनो के लिये जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था पूर्व वर्षाे के समान की जायेगी। किन्तु एम्बूलेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे वाहनो को शीर्ष पहाड़ी तक जाने की अनुमति रहेगी।
– मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग चार एम्बूलेंस की व्यवस्था करेगा, इन एम्बुलेंसों में समुचित चिकित्सा स्टाफ के साथ-साथ समुचित दवाईयो की भी व्यवस्था रहेगी।
– स्वास्थ्य विभाग शिखर धाम के संत श्री सियाराम बाबा भक्त निवास में अस्थाई हॉस्पिटल मेला के दौरान संचालित करेंगे। हॉस्पिटल में सभी आवश्यक दवाइयों के साथ इमरजेंसी उपचार की भी दवाइयां रखी जाए।
– मेले के दौरान सेंधवा नगर निकाय एवं राजपुर नगर निकाय के माध्यम से 03 फायर बिग्रेड की व्यवस्था भी करवाई जायेगी। साथ ही इन्हे रिफिल करवाने की समुचित व्यवस्था भी रखे।
– मेले में दो कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। पहला कन्ट्रोल रूम शिखर धाम पर एवं दूसरा कन्ट्रोल रूम मेला ग्राउण्ड पर स्थापित किया जायेगा। जिसकी ममद से एक ही साथ बैठकर सभी जगह निगरानी की जा सके। साथ ही घोषणा सहायता केन्द्र भी स्थापित किया जाये ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके।

IMG 20250716 WA0093
– मेले के दौरान सड़क किनारे एवं शिखर धाम पर दुकाने नही लगाई जायेगी। इस हेतु व्यवस्था थाना प्रभारी नागलवाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– शिखर धाम से लेकर पार्किंग स्थल एवं कन्ट्रोल रूम तक हर 100 मीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य मंदिर समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही कन्ट्रोल रूम से हर मार्ग की निगरानी की जायेगी।
– नागलवाड़ी से अपने गंतव्य तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिपरखेड़ा मार्ग से निकासी की व्यवस्था की जायेगी।
– खाद्य पदाथो्र की गुणवत्ता की जांच स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की जाये।
– मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पहुंच मार्ग की मरम्मत व झाड़ियो की कटाई-छटाई की मांग पर आरईएस एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया कि वे उक्त कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराये।
भिलट देव के किये दर्शन
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने बैठक के पूर्व भिलट देव मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किये । इस दौरान उन्होने मंदिर पहुंच मार्ग, प्रसादी वितरण स्थल व मेले में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये ।

IMG 20250716 WA0085

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button