.
बड़वानीमुख्य खबरे

“नशे से दूरी है जरूरी”: बड़वानी पुलिस का गांव-गांव जागरूकता अभियान जारी

जिले के स्कूल, गांव, बाजारों व बस स्टैंड तक पुलिस ने पहुँचाकर नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी, शपथ ग्रहण कराई

.

बड़वानी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के चौथे दिन भी जिले के गाँव, स्कूल और बाजारों में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता फैलाई गई। विद्यार्थियों, ग्रामीणों और आम नागरिकों को शॉर्ट फिल्में दिखाकर व शपथ दिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प कराया गया।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर जिलेभर में 15 से 30 जुलाई तक चल रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के चौथे दिन भी पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाया। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एसडीओपी राजपुर, बड़वानी व सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित हो रहा है।

विद्यालयों में रचनात्मक जागरूकता

ग्राम मोयदा और वांगरा में शिविर लगाकर विद्यालयीन बच्चों को नशे से दूर रहने व जीवन में सकारात्मक दिशा अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं-12वीं की छात्राओं को शॉर्ट फिल्में और रील्स के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव बताए गए।

c4a0c688 63be 49c7 a30a 9d2fbd905db2

चौराहे और बाजारों में शपथ

ग्राम चाचरिया के मुख्य चौराहे पर आमजनों को सामूहिक शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं भी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी रोकेंगे। वहीं जोगवाड़ा हाई स्कूल में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने की प्रेरणा दी गई।

39553b9e 966f 4da5 940a effde4eb98b6

झुग्गी-झोपड़ी और बस स्टैंड पर जागरूकता

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों और बस स्टैंड सहित चिन्हित स्थानों पर भी अभियान चलाया गया। नशा करने वालों व उनके परिजनों को पुनर्वास केंद्रों की जानकारी दी गई। सामाजिक उत्तरदायित्व की शपथ भी दिलाई गई।

782c6fb5 c2fc 4b8d b762 72ef5f15b1c4

विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साह

इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आमजन व पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल रहे। पुलिस ने अभियान को जनांदोलन का रूप देने का आह्वान किया।

32aa2bf3 ff88 421e 81bc 94f8034e44dd

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!