बड़वानी
बड़वानी ; जिले में भी ग्रीष्मकालीन मंूग एवं उडद के उपार्जन हेतु 12 केन्द्रो पर होगा किसानो का पंजीयन

बड़वानी शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मंूग एवं उडद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये किसानो का पंजीयन 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। पंजीयन का कार्य 8 सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा ।
यह होंगे पंजीयन केन्द्र
जिले में किसानो का पंजीयन आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बड़वानी, पाटी, अंजड़, ठीकरी, ओझर, बलवाड़ी, धनोरा, निवाली, मोयदा, खेतिया एवं खाण्डेराव सहकारी विपणन संस्था ठीकरी, सेंधवा विपणन सहकारी मर्यादित संस्था सेंधवा में किया जायेगा ।