
बड़वानी। जिले में 16 जुलाई 2025 को कुल 84.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बारिश राजपुर में 27 मिमी दर्ज हुई। वहीं वरला में 13.2 मिमी, अंजड़ में 11.3 मिमी, निवाली में 9.8 मिमी, चाचरिया पाटी में 9 मिमी, ठीकरी में 6 मिमी और पानसेमल में 5 मिमी वर्षा हुई।
इसके अलावा सेंधवा में 3 मिमी पानी बरसा, जबकि जिला मुख्यालय बड़वानी और पाटी में शून्य वर्षा रही। बारिश का यह आंकड़ा खेती-किसानी के लिहाज से राहत भरा है, हालांकि कई क्षेत्रों में अब भी अच्छी बारिश की दरकार है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
बारिश की कमी से फसलों पर कीट हमले का संकट, किसान कर रहे कीटनाशक का छिड़काव
बड़वानी जिले में बारिश की कमी और बदले मौसम के चलते फसलों पर कीटों का खतरा मंडराने लगा है। दिन में तेज धूप और उमस के साथ शाम को मामूली बारिश हो रही है, जिससे खेतों में कीट पनपने लगे हैं। किसान फसलों को बचाने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने में जुटे हैं। साथ ही खरपतवार हटाने का काम भी जारी है।
किसान रामदास ने बताया कि जून में सोयाबीन की बुवाई के बाद लगातार बारिश नहीं हो पाई। इस वजह से फसलों में कीट लगने लगे हैं। यदि जल्द अच्छी बारिश नहीं हुई तो नुकसान का खतरा और बढ़ जाएगा। वहीं, क्षेत्र के बड़े जलाशय भी अब तक नहीं भर पाए हैं। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं।