बड़वानी पुलिस की शांति समिति बैठकें, गणेश उत्सव व ईद मिलादुन्नबी पर सौहार्द की अपील

बड़वानी। रमन बोरखड़े। आगामी गणेश उत्सव, ईद मिलादुन्नबी और डोल ग्यारस पर्व को लेकर बड़वानी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलेभर में आयोजित शांति समिति बैठकों में प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
बड़वानी जिले में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना बड़वानी में हुई बैठक में थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह, तहसीलदार बाबूलाल निनामा, नगरपालिका CMO सोनाली शर्मा, यातायात प्रभारी विनोद बघेल, MPEB के अधिकारी-कर्मचारी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य, गणेश पंडाल एवं झांकी समितियों के पदाधिकारी सहित करीब 150 गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बैठक में त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमन और स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं। उपस्थित समिति सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।



