बड़वानी

कुमरावत तंबोली समाज में नारी शक्ति का उद्घोष: निमाड़-मालवा में एकता की नई लहर

जुलवानिया; श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के निमाड़ एवं मालवा अंचल के महिला मंडल और पुरुष कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 22 जून 2025 को जुलवानिया स्थित राजहंस होटल में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और सामाजिक एकता को मजबूत करना था।
राजपुर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती क्षमा दिलीप कुमरावत ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने मंडल द्वारा फाग उत्सव तथा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जैसे सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
प्रमुख निर्णय और नई कार्यकारिणी
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें नए महिला मंडलों का गठन, उज्जैन में होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारी, ओंकारेश्वर धर्मशाला का निर्माण, और समाज में युवा व महिला भागीदारी को बढ़ावा देना शामिल है। समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने और प्रतिवर्ष धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर सामाजिक मिलन आयोजित करने का भी निर्णय हुआ, जिससे समाज में एकता और संगठन की भावना बढ़ेगी।

इस अवसर पर निमाड़ और मालवा अंचल की नई महिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। श्रीमती आशा कमल कुमरावत (बड़वानी) को अध्यक्ष चुना गया, जबकि रूपाली ब्रह्मदत्त चौहान (मंडलेश्वर), राजकुमारी सतीश और सुषमा अनिल उपाध्यक्ष बनीं। क्षमा दिलीप कुमरावत को सचिव और अनीता कल्याणमल कुमरावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

73838304 e146 4f14 99f4 ad0c4d3ab155

अतिथियों का मार्गदर्शन और सम्मान समारोह
बाग से श्री राजकुमार मालवीय (चौरासी पंच के अध्यक्ष) और खरगोन से डॉ. भागीरथ कुमरावत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और महिला मंडल के कार्यों की सराहना की।
राजपुर महिला मंडल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी गौतम कुमरावत ने किया। अंत में, श्रीमती क्षमा कुमरावत ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
बैठक के बाद, सभी समाज बंधुओं ने नागलवाड़ी में बाबा नागदेव (भिलट बाबा) के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

bdcd8798 f66c 487b 8b06 366380bd1f47

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!