
बड़वानी
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मध्यप्रदेश आबाकरी एक्ट के अंतर्गत जप्त 18 वाहनों एवं 1827 लीटर शराब को राजसात करने के आदेश जारी किये है। प्रभारी आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संषोधित अधिनियम 2000) की धारा-34 (2) एवं 49 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन में जप्त किये गये कुल वाहन 19 प्रकरणों मंे से 18 वाहन जप्त हुए। जिसमें दो पहियॉ 14 मोटर सायकल एवं 04 चार पहियॉ वाहन को एवं अवैध मदिरा 1827 बल्क लीटर को न्यायालय कलेक्टर, जिला-बड़वानी के द्वारा माह- फरवरी 2023 में राजसात किये गये ।
