बड़वानी

ईद-उल-जुहा से पहले बड़वानी पुलिस अलर्ट: शांति समितियों के साथ व्यापक तैयारी

बड़वानी,  रमन बोरखड़े। ईद-उल-जुहा (बकरा ईद) को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बड़वानी जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। बैठकों में थाना प्रभारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक, ग्राम रक्षा समिति, और नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इन बैठकों के माध्यम से कानून व्यवस्था को मजबूत करने, सामाजिक सौहार्द को प्रोत्साहित करने, और जन सहयोग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह से बचें, सतर्कता बनाए रखें और प्रशासन को हरसंभव सहयोग दें।

9bc97e35 d13c 4dd7 aaf5 34bd53f7e670

बैठकों में जागरूकता विषय:

  • साइबर अपराध से सुरक्षा

  • महिला एवं बाल सुरक्षा

  • सड़क दुर्घटनाओं में सहायता

  • ट्रैफिक नियमों का पालन

  • सृजन अभियान की जानकारी

उपस्थित सदस्यों को आग्रह किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में नागरिकों को भी सजग करें और पारस्परिक सहयोग बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने जनता से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि “शांति और एकता ही जिले की सबसे बड़ी ताकत है, और इस पर्व के माध्यम से हमें इसे और मजबूत करना है।”

d7cbd220 b47a 4f56 ba07 24a509c22c12

बड़वानी पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है, खासकर संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में तत्पर कार्रवाई के लिए तैयार है।

9bc97e35 d13c 4dd7 aaf5 34bd53f7e670

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!