बड़वानी
आगामी त्योहारों के मद्देनजर नवागत एसपी पहुंचे पलसूद ली दोनों समुदाय की बैठक।
पलसूद आगमी त्यौहार श्री रामनवमी को लेकर नवागत एसपी पुनित गेहलोत पहुंचे।

पलसूद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट।
आगामी त्यौहार रामनवमी को देखते हुए नवागत एसपी लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं एवं थाना पहुंचकर शांति समिति सदस्य एवं दोनों समुदाय के लोगों को लेकर लगातार मीटिंग की जा रही है आज जिला पुलिस अधीक्षक पलसूद थाना पहुंचे जहाँ दोनों समुदाय के सदस्यों को लेकर तैयारियां का जायजा लिया साथ ही दोनो पक्षों को आपसी सहयोग और सौहार्द कायम रखते हुए आगामी त्योहारों को मानने की अपील की इस दोरान राजपुर एसडीओपी रोहित अलावा ,थाना प्रभारी अजय राजोरिया वरिष्ठ राजेंद्र सोनी, विनोद तायल , गिरीश जायसावाल फईम शैख , शकील शैख , सादीक शैख , ईदरीश शैख सहित राममंदिर समिती के कार्यकर्ता नगर के शांति समिति सदस्य एवम नगर के वरिष्ठ जन मौजूद रहें।



