इंदौर

इंदौर में ‘बोन एंड जॉइंट वीक’ की जोरदार शुरुआत

चौराहों पर गूंजा ट्रैफिक सेफ्टी और हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश, कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की जागरूकता प्रदर्शनी

इंदौर में ‘बोन एंड जॉइंट वीक’ की जोरदार शुरुआत

चौराहों पर गूंजा ट्रैफिक सेफ्टी और हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश, कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की जागरूकता प्रदर्शनी

इंदौर, । इंदौर में ‘नेशनल बोन एंड जॉइंट वीक’ की शुरुआत हुई। सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान के पहले दिन शहरवासियों को ट्रैफिक सुरक्षा, हेल्दी लाइफस्टाइल और सामाजिक ज़िम्मेदारी का संदेश देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रमुख पांच चौराहों पर एसोसिएशन ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जंस से जुड़े डॉक्टरों की टीम ने बच्चों और युवाओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने, मोबाइल का कम उपयोग करने और स्पीड लिमिट का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया।

डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और उनके परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर उतरकर ट्रैफिक मैनेजमेंट में शामिल हुए, जिससे लोगों में अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश और प्रभावी तरीके से पहुंचा।

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी द्वारा बनाए गए विभिन्न कार्टून भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए। इन कार्टून्स ने सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं की जिम्मेदारियों को बेहद सरल, रोचक और प्रभावी संदेशों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया। प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हुए और इसे सराहा।

सांसद  शंकर लालवानी  ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने इस्माइल लहरी के कार्टून्स की सराहना करते हुए कहा, “ये कार्टून्स वास्तव में जन-जागरण का मजबूत माध्यम हैं। सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे संदेशों को आमजन तक पहुँचाने के लिए इनका शहरभर में प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार होना चाहिए। इस पूरे आयोजन के लिए डॉक्टर हेमंत मंडोवरा और उनकी पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं, ऐसे स्वास्थ्य जन जागरूकता के अभियान, आयोजन शहर में हमेशा होते रहने चाहिए यह समाज के लिए बहुत जरूरी है।”

इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन इंदौर चैप्टर के सचिव डॉ. अर्जुन जैन ने कहा, “यह सिर्फ हड्डियों की सेहत का अभियान नहीं है, बल्कि जीवन जीने के तरीके और सोच को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है। इंदौर आज से एक नई स्वास्थ्य और अनुशासन-केंद्रित पहल का गवाह बना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!