
बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को तलून स्थित वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वेयर हाउस में रखे चावल एवं गेहूं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वेयर हाउस में विद्यार्थियों को वितरित करने हेतु रखे मूंग वितरण के बेग का स्टाक पंजी से मिलान भी किया।
निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में खराब गेहूं पाये जाने पर संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा खराब गेहूं को कही पर भी वितरण नही करने के निर्देश दिये साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि खराब गेहूं को नष्ट करने के संबंध में उच्च स्तर से मार्गदर्शन लिया जाये।
इस दौरान वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक श्री प्यारसिंग हटीले ने बताया कि प्रतिमाह 25 सौ मेट्रिक टन खाद्यान्न वेयर हाउस में आता है। तथा उन्हे वाहनों के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों तक वितरण हेतु पहंुचाया जाता है। साथ ही उन्होने बताया कि राशन वितरण वाहन में जीपीएस लगाये गये है, जिसके माध्यम से वाहनों की ट्रेकिंग की जाती है।
इस दौरान कलेक्टर ने वेयर हाउस में खड़े वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम एवं ट्रांसपोर्टर के मोबाईल में सभी गाड़ियों के जीपीएस को चेक किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राशन दुकानों पर राशन समय पर पहुंचे एवं इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नही होना चाहिए। किसी भी स्तर पर अनियमितता एवं लापरवाही पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
तलून के टोल प्लाजा की सड़क के पेचवर्क के कार्य का किया निरीक्षण
वेयर हाउस के निरीक्षण के पश्चात् कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने तलून टोल प्लाजा की एमपीआरडीसी की सड़क के पेचवर्क के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अपने समक्ष पेचवर्क के कार्य की गुणवत्ता एवं मापदण्ड को अपने समक्ष नपवाया। मापदण्ड एवं गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री कमलेश गोले को कार्य में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, वेयर हाउस के अधिकारी-कर्मचारी सहित एमपीआरडीसी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।