
धामनोद से शाहीद पठान की रिपोर्ट।
धार जिले के धामनोद में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग के षिकार हो गए। सभी का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है। बता दे धामनोद नगर में शुक्रवार को देवीजी मंदिर में मांगलिक कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन शामिल हुए थे। समारोह में दोपहर को किए गए भोजन से बडी संख्या में लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सुबह के भोजन के बाद करीब 4 बजे लोगों को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई। जिसके बाद नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को जाना पड़ा। देर शाम तक अलगब-अलग जगह करीब 100 लोग अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे । जिससे नगर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शादी समारोह में उपस्थित समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि मांगलिक कार्य का भोजन एक कैटर्स द्वारा बनाया गया था। केटर्स द्वारा बनाए हुए भोजन में कुछ अनियमितता होने से लोग बीमार हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार संजय शर्मा, नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव भी नगर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों से हालचाल पूछे। फिलहाल कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है। सभी की स्थिति सामान्य है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ब्रह्म राज कौशल, डॉक्टर जोगेंद्र डावर, स्टाफ नर्स एवं हॉस्पिटल के स्टाफ ने तुरंत ही सभी मरीजों का इलाज कर स्थिति को नियंत्रण में किया फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर है।