
पानसेमल। बढ़ती उम्र को छिपाने के लिए कई तरह उपाय के अपनाएं जा रहे । फिर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। दिमागी कार्य करने वालों के स्नायु व पाचन तंत्र समय के साथ कमजोर हों जातें हैं। वहीं योग के जरिए हर उम्र में निरोग रहा जा सकता है । यह बातें योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने शासकीय पुलिस कर्मियों से पानसेमल थाने में निशुल्क योग शिविर में कहीं । योग गुरु ने कहा कि शीत ऋतु में आइसक्रीम, फिरीज का ठंडा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि मनुष्य योग और प्राणायाम का अभ्यास करें तो पाचनशक्ति जीवन भर कमज़ोर नही होगी। इससे स्नायु हर उम्र में मजबूत एवं स्वस्थ रहेंगे। जलनेति कि क्रिया करने से मस्तिष्क में ताजगी रहतीं हैं। और दमा,टी बी, खांसी,नकसीर, बहरापन आदि रोग दूर होते हैं। चित में प्रसन्नता होती है। योग के विभिन्न गुर योग गुरु ने सिखाये । जिला बड़वानी के पुलिसअधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल, रतनसिह भोसले, पप्पू सोलंकी, महेन्द्र प्रजापत, राकेश रघुवंशी, आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।