
अंजड से रोहित मंडलोई की रिपोर्ट।
बडवानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में बिती रात 11 स्थानों पर चोरी की वारताद को बदमाशों ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार अंजड नगर में 6, तलवाडा़ डेब में 3 और फात्यापुर में 2 जगह पर चोरी की घटना होने का मामला सामने आया है। बाइक लेकर आए अज्ञात बदमाशों ने अंजड़ में 6 जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दे की सभी जगह मकान के मालिक और रहवासी बीते कुछ दिनों से घर में नहीं है। इन सभी घटनाओं को सुबह 4 बजे से साढे छः बजे के बीच में अंजाम दिया गया है। अब अंजड़ थाना प्रभारी और पुलिस टीम डॉग स्कवाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को साथ लेकर घटना स्थलों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में लगे हुए है।
वहीं दोपहर बाद सूचना मिली की अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाडा़ डेब में 3 मकानों एवं फत्यापुर में अज्ञात बदमाशों ने दो मकान के ताले चटका दिए। लगभग एक ही तरीके से चोरी की सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वहीं बदमाशों ने सभी सूने मकानों को ही निशाना बनाया है। सीसीटीवी फुटैज के अनुसार अज्ञाम बदमाशों ने एक दिन पहले ही सूने मकानों की रेकी की है। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया की पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। साथ सभी घटना स्थलों से साक्ष्य एकत्रित कर टोल नाका मंडवाडा़ और तलून पर आवाजाही देखी गई है।