प्रधानमंत्री का महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नागलवाड़ी भिलट देव मंदिर में दिखाया

नागलवाड़ी। मुकेश गहलोत
हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुवा है इसका सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर नागलवाड़ी में भिलट देव राज गादी मंदीर में शाम 5:30 बजे दिखाया गया व कार्यक्रम से पहले नवयुवक रामायण मंडल के दुरा भजनों की प्रस्तुति दी गई व जिला पंचायत सदस्य दरबार भाई डावर के दुरा भिलट देव का पुंज किया गया इसके पश्चात लाईव बड़ी एल सी डी पर लाईव कार्यक्रम देखा गया इस अवसर पर मंदिर संस्थान अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव जी जिला पंचायत सदस्य दरबार भाई डावर मंदीर मुख्य पुजारी राजेश बाबा व सुनील बाबा भाजपा ओझर मंडल के अध्यक्ष शशि कांत साहू sdm विरसिंग चोहान उप सरपंच रमेश मुकाती दिनेश शर्मा मागु दादा सोभाराम पटेल नरेंद्र मालविया सचिव तिलोक चंद मंडलोय सहायक सचिव जगदीश काग pwd एन के पजापती गाम सभा नोडल अधिकारी रमेश चंद्रमोरे लक्ष्मण परिहार हेमंत कुशवाह व इस धार्मिक आयोजन में सेकडो की संख्या में बाबा कालों के काल महाकाल के लाईव दर्शन व पुण्य लाभ कमाया व मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं