
कसरावद। इसहाक पठान की रिपोर्ट।
तहसील के ग्राम दोगावा के एक नौजवान द्वारा कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की की गई कोशिश जिसे ग्रामवासी की मदद से बाइक पर बिठाकर कसरावद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर खरगोन रेफर किया गया ग्राम वासियों की जानकारी के अनुसार जिसका नाम धर्मेंद्र पिता भूरे सिंह दरबार उम्र 21 वर्ष निवासी दोगावा का बताया गया जिसका कीटनाशक दवा पीने का कारण कुछ सामने नहीं आया।