
सेंधवा।
श्रावण मास में शहर स्थित कालका जिनींग में चल रही भागवत कथा में वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्रद्धेय श्री मदन मोहन द्वारा कथा प्रवचन दिए जा रहे है। गुरूवार को अरुंधती मंडल मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा कथा वाचक का स्वागत शाल श्रीफल देकर किया गया। वहीं मंडल द्वारा भागवत पुराण का पूजन भी किया गया। इस दौरान मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, उपाध्यक्ष कमला शर्मा, खूश्बू शर्मा, रेखा शर्मा, संतोष शर्मा, रुपाली शर्मा लीना जैन, कविता, ललीता, अनुराधा, निशा, मनिषा, ज्योति, मंजु, अंकिता, ज्योति, सोनल, रितु आदी शामिल रही।