सेंधवा पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर दो मोटर साइकिल जब्त की

सेंधवा।
शहर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी मामले में आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर दो मोटर साइकिल जब्त की है। षहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि 24 जुलाई को कमल पिता जितु राठौड उम्र 28 साल निवासी देवझिरी कालोनी निवासी ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बाइक प्रभु ढाबा नया बस स्टैंड के पास से चोरी हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। जिस पर मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर नितिन उर्फ विक्की पिता कुण्डलीक बड़गुर्जर जाति खानदेशी उम्र 23 साल निवासी सुदामा कालोनी को किला परिसर मण्डी शेड से गिरपफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी करना कबुल किया। आरोपी नितिन उर्फ विक्की द्वारा नए बस स्टैंड से चोरी की गई बाइक सहित कुछ दिन पूर्व नाले पार रामकटोरा से भी एक अन्य बाइक चोरी किया जाना कबूल किया। आरोपी नितिन उर्फ विक्की द्वारा बताये अनुसार उक्त दोनों मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी नितिन उर्फ विक्की का थाना सेंधवा शहर पर पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध होकर आरोपी आदतन अपराधी हैं।