खंडवामध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति
खंडवा। पंधाना में फिर भाजपा, 15 में से 11 वार्ड जीते; मूंदी में 2 निर्दलीय जीतने से बहुमत नहीं लेकिन ये BJP के बागी

खंडवा।
मूंदी व पंधाना नगर परिषद में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज , पंधाना में भाजपा ने फिर परचम लहराया है। यहां भाजपा ने 15 में से 11 वार्ड जीते है, वहीं कांग्रेस ने 4 वार्ड में जीत हासिल की है। इधर, मूंदी में 15 में से 7 वार्ड बीजेपी, 6 कांग्रेस व 02 निर्दलीय ने जीते है। यहां दोनों पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। लेकिन दोनों निर्दलीय पार्षद भाजपा से बागी होकर लड़े थे। यानी यहां भाजपा की नगर परिषद बनने के पूरे आसार है।