
बड़वानी
हम अपने व्यवहार में ऊर्जा की बचत लाये जिससे सभी को इसका लाभ मिल सके। उर्जा की बचत करके हम ऊर्जा का उत्पादन बड़ा सकते है। और ऊर्जा की बचत करना अत्यंत सरल है, जरूरत है हमे थोड़ी सी सजगता दिखाते हुए। हम जिस कमरे में बैठे है, अगर वहॉ पर लाईट, पंखे चल रहे है तो उन्हें आवश्यकता न होने पर बंद करके ही कमरे से बाहर जाये । ऐसे ही करके हम बिजली की बचत कर सकते है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में स्टाफ सदस्यो को भी समझाये कि आवश्यकता न होने पर वे आफिस के कम्प्यूटर, एसी, लाइट, पंखे को बंद कर दे । जिससे ऊर्जा की बचत तो होगी ही इससे कार्यालय का बिजली बिल भी कम आयेगा । इस दौरान कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी नगर निकायो के सीएमओ एवं जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि स्ट्रीट लाइट को समय पर चालू एवं बंद करवाये। यदि संभव हो तो इसके लिए टाइमर का उपयोग करे, जिससे लाईट अपने टाईम पर स्वतः चालू हो जाये एवं निर्धारित समय पर बंद हो जाये।
साथ ही कलेक्टर ने सभी जिलावासियो से भी आव्हान किया कि वे भी ऊर्जा की बचत में अपना योगदान दे। इसके लिये वे अपने घरो, संस्थानो, प्रतिष्ठानों में पारंपरिक बल्ब के स्थान पर एलईडी या सीएफएल का उपयोग करें। जिससे कम विद्युत व्यय के साथ ही उन्हे भरपूर उजाला मिल सके। साथ ही उन्होने सभी जिले वासियो से अपने व्यवहार में उर्जा की बचत लाते हुए आवश्यकतानुसार ही घर के अंदर लगे लाइट, पंखे को उपयोगिता अनुसार ही चलाने का आव्हान भी किया। जिससे वे खुद ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूक होकर दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित कर सके।