
सेंधवा।
वरला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करते एक आयशर वाहन को पकड़ा। इस वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे हुए गौ वंश को मुक्त कराया गया। वाहन में से 6 मृत और 11 गौवंश जिंदा मिले है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वरला थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध गौ वंश परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति और एसडीओपी नहार सिंह रावत के मार्गदर्शन में वरला थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान के द्वारा एक टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बलवाड़ी सेंधवा रोड पर मोहनपड़ावा डिपो फलिया के पास घेराबंदी कर सेंधवा की ओर से आ रहे आयशर वाहन एमपी 41 जीए 0508 को रोककर उसकी तलाशी ली तो आयशर वाहन में ऊपर की ओर लहसुन भरे हुए थे। वहीं नीचे पार्टिशन कर अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गौवंश भरे हुए थे। जिसमें 11 गौवंश जीवित अवस्था में मिले वही 6 गौवंश मृत अवस्था में पाए गए। कुल 17 गौवंश को पुलिस ने जब्त किया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आयशर वाहन के चालक को आरोपी बनाया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान, कार्यकारी एएसआई सखावत अली, आरक्षक धर्मेंद्र वर्मा, चालक आत्माराम का सराहनीय योगदान रहा।



