बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी; सांसद के प्रयास से जल्द मिलेगी एफएम सुविधा, दूरदराज के ग्रामीणों को मिलेगी विभीन्न योजनाओं की जानकारी

बडवानी।
सांसद गजेंद्र पटेल के प्रयासों से आने वाले दिनों में एफएम की सुविधा से दूरदराज के पहाड़ों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, मनोरंजन, मौसम की जानकारी, स्वास्थ्य की जानकारी, शिक्षा और कृषि की जानकारी मिल सकेगी। एफएम के लगने से ग्रामीण जीवन में एक नवीन परिवर्तन का नवाचार होगा। सोमवार को सांसद गजेंद्र पटेल ने स्थानीय दूरदर्शन केंद्र का निरीक्षण कर 100 वाट के एफएम ट्रांसमीटर संबंधी सामग्री का निरीक्षण किया। स्मरण रहे कि इस संबंध में सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा लोकसभा के शून्य काल में एफएम ट्रांसमीटर लगाने की पिछले 2 वर्षों से निरंतर मांग की जा रही है। अधिकांश सामग्री आ चुकी है। शीघ्र ही इसके प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।