बड़वानीमुख्य खबरे

ओझर में भाजपा ने लहराया परचम

ओझर। मुरारी सोनी
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ऐतिहासिक जीत अर्जित की है। ग्राम पंचायत में कांग्रेस का पंच के रूप में भी नेतृत्व नही ।
ग्राम के पंचायत चुनाव में सरपंच के रूप में भाजपा समर्थित प्रत्याशी गंगा राजाराम किराड़े ने अपनी प्रतिद्वंदी भतीजा बहु अनिता किराड़े को 1072 मतों से हराकर जीत हासिल कर भाजपा ने पंचायत पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा के वयोवद्ध नेता पंडित लक्ष्मीनारणक की पुत्र वधु व युवा नेता गौरव शर्मा की भाभी योगिता आशीष ने जनपद पंचायत राजपुर के वार्ड 10 से ज्योति संजय गोयल से 1351 मतों से जीत हासिल कर भाजपा ने इस सीट पर भी अपना कब्जा बरकरार रखा है । वही जि.प. के वार्ड क्रमांक 6 से दरबार डावर ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के किसान नेता प्यारसिह दरबार से 1458 मतों से बढ़त बनाये हुए । ऐसा माना जाता है कांग्रेस जिलाध्यक्ष व राजपुर विधायक के नाक की इन सीटों पर भाजपा ने करारी मात दी है। वही ग्रा.प.के बीसो वार्डो में भाजपा समर्थित पंच निर्विरोध आये। इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने देर रात तक जुलूस निकालकर ग्राम में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है ।

IMG 20220701 WA0027

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button