बड़वाह। बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय पाटोत्सव… निकाली विशाल निशान यात्रा….

कपिल वर्मा बड़वाह। गुरुवार को नगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम माचलपुर धाम बाबा खाटू श्याम के जयकारों से गूंज उठा। बाबा खाटू श्याम की भक्ति और ध्यान में ग्रामीण उत्साह और उमंग में गोते लगाते नजर आए।
ग्राम माचलपुर में बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय पाटोत्सव 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक आयोजित किया गया। जिसमें गुरुवार 29 जनवरी को जया एकादशी पर सुबह बाबा खाटू श्याम जी का पूजन हवन वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा कराया गया। पश्चात ग्राम बंजारी से माचलपुर धाम तक धर्म पताकाओं के साथ विशाल निशान यात्रा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों भक्तों ने ढोल धमाकों के साथ नाचते गाते बाबा श्याम के जयकारे लगाए। यात्रा में ढोल, ताशे, आदिवासी अघोरी नृत्य भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान शिव की अघोरी बारात अपने करतबों से भक्तों को रोमांचित कर रही थी। दोपहर में यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद बाबा श्याम की महाआरती की गई।
एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गायक अभिषेक नामा (जयपुर), मुकुल द्विवेदी (वृंदावन) एवं आदर्श दाघीच (कटिहार) अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।



