
टेक्नोलॉजी के ज़रिए यात्रियों को सत्यापित और किफायती स्टे: रुको डॉट इन
इंदौर के लिए राहत की पहल, RUKKOO. IN लेकर आया कम-शुल्क आधारित बुकिंग प्लेटफॉर्म
इंदौर : RUKKOO का जन्म एक सरल लेकिन सशक्त सोच से हुआ है ,हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी को भारी कमीशन के बोझ से मुक्त करना और यात्रियों को एक भरोसेमंद, पारदर्शी बुकिंग अनुभव उपलब्ध कराना। टेक्नोलॉजी के माध्यम से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से RUKKOO. IN ने इंदौर में अपने कम-कमीशन ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है।
यह प्लेटफॉर्म आवासीय इकाइयों के संचालक के साथ साझेदारी आधारित मॉडल पर कार्य करता है, जिससे उनकी आय सुरक्षित रह सके। RUKKOO. IN का फोकस होटल मालिकों को कम कमीशन में अधिक बुकिंग के अवसर प्रदान करना, यात्रियों को सत्यापित और किफायती स्टे उपलब्ध कराना और टेक्नोलॉजी के ज़रिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को मजबूती देना है।
वर्तमान में कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से 20 से 40 प्रतिशत तक कमीशन वसूलते हैं, जिसका सीधा असर व्यवसाय की आय, कर्मचारियों के वेतन और होटल के रखरखाव पर पड़ता है। इसके विपरीत, RUKKOO. IN न्यूनतम कमीशन आधारित मॉडल अपनाता है, जिससे होटल व्यवसायी अपनी मेहनत की वास्तविक कमाई सुरक्षित रख पाते हैं।
RUKKOO. IN का मानना है कि कम कमीशन के कारण होटल मालिकों पर कमरे के किराए बढ़ाने का दबाव नहीं रहता, जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को भी मिलता है। साथ ही, होटल मालिक अपनी सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कर पाते हैं।
प्लेटफॉर्म का उद्देश्य केवल बुकिंग से मुनाफा कमाना नहीं है, बल्कि होटल व्यवसाय को दीर्घकालिक रूप से स्थिर, पारदर्शी और मजबूत बनाना है। RUKKOO.IN हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, यात्रियों और प्लेटफॉर्म—तीनों के लिए एक संतुलित और भरोसेमंद इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।
इंदौर के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इस पहल को एक सकारात्मक और समयानुकूल कदम बताया है और कहा है कि यह मॉडल विशेष रूप से छोटे और मध्यम होटल मालिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।



