.
विविध

महापौर द्वारा गणतंत्र दिवस पर निगम प्रांगण में ध्वजारोहण*

*शहर हित में कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों का भी किया सम्मान

.

*महापौर द्वारा गणतंत्र दिवस पर निगम प्रांगण में ध्वजारोहण*

*महापौर व आयुक्त द्वारा उत्कृष्ठ अधिकारियो व कर्मचारियो का सम्मान*

*IMG 20260126 WA0010 1 IMG 20260126 WA0016 IMG 20260126 WA0018शहर हित में कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों का भी किया सम्मान*

*संविधान की भावना के अनुरूप जन कल्याण के साथ सार्वभौमिक विकास ही हमारा संकल्प- महापौर*

इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।, इसके साथ ही महापौर भार्गव, आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर हित में कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों के साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निगम अधिकारियो व कर्मचारियो का प्रशस्ति पत्र मोमेन्टो देकर पुस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

*महापौर पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा की आज 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, हम इन्दौरवासियों और देश के संविधान को नमन करते हैं जिसने भारत के नागरिकों को व्यवस्था, अधिकार और दिशा दी। 26 जनवरी हमें यह याद दिलाता है कि यह देश व्यक्ति से नहीं, संविधान और मजबूत प्रणालियों से चलता है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर लगतार 9वीं बार स्वच्छता में सुपर से ऊपर रहेगा स्वच्छता का महागुरू बनेगा यह हम सब का सकंल्प और विश्वास है। कुछ आलोचक कहते है इन्दौर यही थम सकता है इन्दौर के 35 लाख नागरिकों का स्वाभिमान कहता है, इन्दौर ना कभी रूका था, ना कभी रूकेगा, हमेशा और आगे बढ़ता जायेगा।

महापौर भार्गव ने कहा कि विगत दिनो भागीरथपुरा में हुए दुर्भाग्यशाली दुखद घटनाक्रम से हम सब व्यथित है, आँखो के सामने से दुखद दृश्य नही जाता है। हृदय वेदना से भर जाता है इस दुर्घटना से सबक लेकर हमे भविष्य में ऐसे इन्दौर का सपना पूर्ण करना है जिसमें कभी ऐसी किसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो।

महापौर भार्गव ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लिखा है- युवक हार जाते है, पर यौवन कभी नही हारा, एक दिन का यह निमित्त नही, यह चिर संघर्ष हमारा – इन्दौर कभी सोता नही, इन्दौर कभी भुलता नही, इन्दौर सदैव चरैवेती-चरैवेती के सनातन सूत्र को अंगीकार कर सदैव आगे गतिमान रहता है। भगवान महांकाल, औंकार जी, नर्मदा मैया और देवी अहिल्या माई का आर्शीवाद सदैव हम पर है।

आज 21वीं सदी में दुनिया तेजी से बदल रही है. तकनीक और डिजिटल सिस्टम शासन और नागरिक जीवन दोनों को नई गति दे रहे हैं। इसी दिशा में हम डिजिटल युग में एक सशक्त Digital Governance Framework शासन को पारदर्शी, उत्तरदायी और भविष्य के लिए सक्षम व्यवस्था पर कार्य कर रहे है, जो न केवल व्यवस्था में सुधार करेगा अपितु विकास को गति प्रदान करेगा, रिकॉर्डस का डिजिटलीकरण, ऑनलाइन सेवाएँ, और डेटा-आधारित निर्णय प्रणाली शासन को और तेज़ व भरोसेमंद बना रही हैं।

उद्देश्य स्पष्ट है प्रक्रियाएँ सरल हो. सेवाएँ समय पर मिलें और शासन अधिक प्रभावी बने। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व को दिशा दे रहा है, ऐसे दौर में पश्चिम युद्ध और अस्थिरता में व्यस्त है तब भारत पुरी शक्ति के साथ स्थिर होकर लक्ष्य की ओर आगे बढ रहा है। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमे सदैव आगे बढने के लिए प्रेरित करते है, और हम नवाचार के माध्यम से मजबूत कदमो के साथ बढ रहे है, क्योंकि जो शहर समय से पहले भविष्य को अपनाते हैं, वही शहर भविष्य के विकसीत भारत के स्वप्न को साकार करने में अग्रणी भुमिका निभाते है।

आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हम हमारे संविधान की भावना के अनुरूप समाज के गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण के साथ सार्वभौमिक विकास का संकल्प लेते है। हम संकल्प लेते हैं कि इंदौर को एक स्मार्ट, सशक्त और भविष्य की आवश्यकता का शहर बनाएँगे।

महापौर भार्गव, आयुक्त सिंघल व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा निगम के विभिन्न विभागों में पदस्थ निगम अधिकारियों व कर्मचारियों कमशः राकेश पवार, अंकित मोरे, विकम सोलंकी, महेन्द्र मालवीय, सुश्री प्रज्ञा बिछौलिया, मुमताज अली पिता सरफराज अली, वेणीराम सोलकी, सजय वर्मा, जितेश करोसिया, रोहित पाठक, अजय कुशवाह, अरविंद पिता रामप्रकाश, दीपक साहु, सुश्री सागरिका विश्वकर्मा, मोहम्मद मुदस्सर, जयेश सनवाड़ा. प्रकाश सकुण्डे, अरविन्द पोपडिया, रोशन कश्यप, मनोज प्रजापत, अजय पिता हेमराज सलेटिया, प्रशात पिता सत्यनारायण पाल, किशोर पिता लक्ष्मण लेले, श्रीमती सरिता यादव, दिनेश नागर, श्रीमती मीनाकौल पति राजकुमार कौल, दिलीप वर्मा, अशोक बौरासी, सतीश चौहान, श्रीमती अपूर्वा मतकर, उमेश पिता लक्ष्मीचद परिहार, श्री राजेश दुबे, रामपति पिता रामकरण यादव, संजय कुमार जैन, आशीष कदम, श्रीमती रानी पति आनंद, श्रीमती काजल पति संदीप डागर, श्रीमजी ज्योति पति राजु, राजु परमार, यश सोलकी, श्रीमजी पुजा शर्मा, शिवलाल व्यास, विकास पिता गामा सारवान, अनिल तंवर, ओमप्रकाश कछाल, संतोष लश्करी, अभिलाष सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र मोममंटो देकर सम्मानित किया गया।

शहरहित तथा विकास कार्यों में सहयोग पर समाजसेविका श्रीमती शोभा पेठनकर . श्रीमती शोभा वैद्य , श्रीमजी रेखा जैन , लक्ष्मीकांत बंक , डॉ. विवेक जोशी , डॉ. राजेश कासलीवाल , विजेन्द्र यादव (कल्लु भैया), श्रीमती ज्योति सिंह स्व. उमेश ठाकुर, शुभम पिता ओमप्रकाश सावरिया , रवि यादव , यश पाराशर , अजीत नारंग , अतुल सेठ, अशुल अग्रवाल, कर्नल मनोज बर्मन को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!