
केंद्रीय जेल इंदौर में भारत के 77 में गणतंत्र दिवस का आयोजन
-मध्य प्रदेश शासन की तरफ से गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में 9 बंदियों को मााफ़ी

इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर में भारत के 77 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय जेल इंदौर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। गया सर्वप्रथम केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा झंडा वंदन कर सलामी ली गई। जेल के अष्टकोण में मुख्य समारोह में बंदियों को संबोधित करते हुए श्रीमती सोनकर ने भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले तथा देश हित में जेल में सजा काटने वाले अमर शहीदों को याद किया। इस वर्ष मध्य प्रदेश शासन की तरफ से गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में 9 बंदियों को माफी प्रदाय की जाकर उनकी रिहाई की गई ।
इंदौर शहर में गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन हेतु जेल विभाग की तरफ से एक आकर्षक झांकी भी नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शन स्वरूप भेजी गई



