बड़वाह। बड़वाह के नर्मदा घाट पर मां नर्मदा की 108 दीपो की महाआरती के बीच गूंजे नर्मदाष्टक के स्वर…उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा घाट पर मां मेकल सेवा संस्था द्वारा चल रहे सात दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के तीसरे दिन मां नर्मदा की 108 दीपो से संगीतमय महाआरती के बीच नर्मदाष्टक के स्वर गूंजे। मात श्री नर्मदे हर से पूरा तट गुंजायमान हो गया।
बुधवार शाम को सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में आचार्य पंडित गिरजा शंकर अत्रे द्वारा मां नर्मदा की 108 दीपो से महाआरती की गई। उसके पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक दिव्यांश पंड्या द्वारा नर्मदाष्टक की शानदार प्रस्तुति दी गई।
उसके बाद देर रात तक चले भजन संध्या के आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर पुलिस अमले के साथ मौजूद रहे। आरती के पश्चात हलवा प्रसादी का वितरण किया गया।
विदित रहे कि 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक शहनाज अख्तर के भजनों की प्रस्तुति होगी।
प्रमुख दिन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे हज़ारों भक्तों की उपस्थिति में 108 दीपो से मां नर्मदा की महाआरती होगी। इस दौरान हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी। व विशाल भण्डारा प्रसादी का आयोजन होगा।



