बड़वाह। नेशनल लेवल रोबोटिक्स एंड कोडिंग (IRC League) प्रतियोगिता में नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन…120 से अधिक टीमों ने लिया भाग…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ स्थित नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नेशनल लेवल रोबोटिक्स एंड कोडिंग (IRC League) प्रतियोगिता में विद्यालय की तीनों टीमों ने अपने कोच डॉ. दृष्टि जैन एवं विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों—हरियाणा, सिक्किम, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की 120 से अधिक टीमों ने सहभागिता की।
इतने बड़े मंच पर नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्राइमरी लेवल टीम ‘रोबो स्प्राउट्स’ ने अपने नवाचार, तकनीकी दक्षता एवं रचनात्मक सोच से सभी को प्रभावित करते हुए सबसे बेहतरीन रोबोट डिज़ाइन के लिए ‘स्टारबोट अवार्ड’ प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं, विद्यालय की जूनियर लेवल मेका मेकर्स टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 120 स्कूलों की टीम में से 8वां स्थान तथा मिडिल लेवल टीम टेक टाइटंस ने 5वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय की सफलता में चार चाँद लगाए। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं विद्यालय में उपलब्ध आधुनिक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है। इस उपलब्धि से NVIS के विद्यार्थियों ने न सिर्फ विद्यालय का एवं पुरे खरगोन जिले का नाम रोशन किया है।
रोबोटिक्स मार्गदर्शिका डॉ. दृष्टि जैन ने इस शानदार सफलता पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ विद्यार्थियों में विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार के प्रति रुचि को और अधिक सशक्त बनाती हैं। यह सफलता भविष्य में और भी बड़े मुकाम हासिल करने की प्रेरणा बनेगी।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा समस्त शिक्षकगणों ने विजयी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।



