
एक्टर आभांश कुमार (Abhanshkumar)ने 2026 की धमाकेदार शुरुआत की; मुंबई में लॉन्च किया अपना मेगा म्यूजिक प्रोजेक्ट “तेरे इश्क में”।
मुंबई, / इंदौर भारत (विनोद गोयल)– भारतीय मनोरंजन जगत में साल 2026 की शुरुआत एक बड़े धमाके के साथ हुई है। मशहूर अभिनेता और मॉडल आभांश कुमार(Abhanshkumar) जो अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, ने अपने बहुप्रतीक्षित म्यूजिक एल्बम “तेरे इश्क में”पढ़ लूं तेरी आंखों को, क्या खता मुझसे हुई, के ग्रैंड लॉन्च के साथ संगीत की दुनिया में अपना दबदबा कायम कर दिया है।
यह लॉन्च आभांश कुमार (Abhanshkumar)के इस साल आने वाले तीन बड़े म्यूजिक एल्बम्स की श्रृंखला का पहला हिस्सा है। मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में, जहाँ ग्लैमर और म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं, इस गाने का फर्स्ट लुक और वीडियो रिलीज किया गया।
प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं:
लीड स्टारकास्ट: म्यूजिक वीडियो में आभांश कुमार के साथ एक्टर-प्रोड्यूसर नाज़ दुग्गु मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
सॉन्ग वाइब: “तेरे इश्क में” (पढ़ लूँ तेरी आँखों को, क्या खता मुझसे हुई) एक रूहानी और रोमांटिक ट्रैक है, जिसे आज की पीढ़ी के इमोशंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
मीडिया कवरेज: इस इवेंट को बॉम्बे ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन सहित कई बड़े मीडिया संस्थानों ने कवर किया है, जो इस प्रोजेक्ट की सफलता और इसकी हाई-प्रोफाइल अपील को दर्शाता है।
लॉंच के दौरान मीडिया से बात करते हुए आभांश कुमार (Abhanshkumar)ने कहा, “2026 मेरे लिए बेहद खास है। ‘तेरे इश्क में’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक एहसास है जिसे हमने बहुत मेहनत से संजोया है। यह तो बस शुरुआत है, इस साल प्रशंसकों के लिए बहुत कुछ नया आने वाला है।”
इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि अपनी सिनेमैटिक क्वालिटी और दिल को छू लेने वाले संगीत के कारण यह गाना जल्द ही म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप पोजीशन हासिल कर लेगा।

अभांश कुमार (Abhanshkumar)की आने वाली फिल्म गर्म माहौल, माइंड गेम, रब ने कर दी शादी,भी रिलीज के लिए तैयार है,
हम आभाष कुमार के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अभांश कुमार (Abhanshkumar) पूरी दुनिया को ऐसे ही एंटरटेन करते रहेंगे ।



