बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने देह व्यापार के ठिकाने पर दी दबिश… देह व्यापार की संचालक महिला व एक पुरुष को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के डालुका मार्केट में किराए के कमरे में चल रहे देह व्यापार पर रविवार को बड़वाह पुलिस ने दबिश देकर संचालक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डालुका मार्केट में किराए के कमरे में अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा हैं। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया एवं टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर रवाना किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के अनुसार डालुका मार्केट में किराए के कमरे पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दी गई। जिसमें पुलिस टीम को मौके पर किराए के कमरे में सनावद की रहने वाली एक महिला संचालक, दो पश्चिम बंगाल से आई हुई महिलाएं एवं बेड़िया निवासी एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
पुलिस टीम को मौके पर मिली आपत्तिजनक वस्तुओं एवं मिले व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पुष्टि हुई कि मकान में बाहर से महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस टीम के द्वारा थाना बड़वाह पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मौके से अवैध देह व्यापार से अर्जित नकदी राशि, मोबाईल फोन, अन्य आपत्तिजनक सामग्री आदि को नियमानुसार विधिवत जप्त कर संचालक महिला व एक पुरुष को प्रकरण में गिरफ्तार किया।
इस पूरी कार्यवाही में रेणूका राठौर, शिवप्रसाद वर्मा, विनोद कुमार यादव, अन्नपूर्णा तिवारी, नर्मदा यादव एवं दीपक तोमर का विशेष योगदान रहा ।



