
*यातायात अनुशासन में निहित है सच्ची देशभक्ति* —
अभ्यास मंडल का जागरूकता अभियान इंदौर ट्रैफिक वार्डन, पुलिस विभाग के सहयोग से संपन्न….

इंदौर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर में यातायात अनुशासन को केवल नियमों तक सीमित न रखते हुए उसे देशभक्ति से जोड़ने का एक प्रभावी और प्रेरक संदेश को अभ्यास मंडल इंदौर द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। यह जागरूकता अभियान गांधी प्रतिमा पर हुवा.शुभचिंतकों, अभ्यास मंडल सदस्यों, ट्रैफिक वार्डन एवं यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने नागरिकों को यह समझाने का प्रयास किया कि सड़क पर अनुशासन भी राष्ट्रसेवा का ही एक रूप है। अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड सिग्नल का पालन करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग तथा पैदल यात्रियों के अधिकारों जैसे विषयों पर आमजन को जागरूक किया। हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए स्वयंसेवकों ने सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली संदेशों के माध्यम से लोगों को रोका नहीं, बल्कि समझाया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यातायात सुधार को देशभक्ति के भाव से जोड़ते हुए यह संदेश दिया गया कि जैसे सीमा पर सैनिक देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही नागरिक सड़क पर नियमों का पालन कर देश की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक अनुशासन को मजबूत करते हैं। “यातायात सुधार भी देशभक्ति है” जैसे नारे लोगों के मन में गहराई से उतरते दिखाई दिए। अभियान के पश्चात सेवा सुरभि द्वारा तैयार की गई इंडिया गेट एवं अमर ज्योति की प्रतीकात्मक प्रतिकृति पर आदरांजलि अर्पित की गई। यह क्षण कार्यक्रम को केवल जागरूकता अभियान न रखकर एक राष्ट्रबोध से जुड़े आयोजन में परिवर्तित करता प्रतीत हुआ। उपस्थित नागरिकों ने इसे एक भावनात्मक और प्रेरक अनुभव बताया। वही कार्यक्रम में सुमंत सिंह कच्छावा ने यातायात नियमों का महत्व ट्रैफिक प्रहरी की भूमिका पर प्रकाश डाला
अभ्यास मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि आज देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु भी एक गंभीर राष्ट्रीय समस्या है। यदि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे, तो न केवल जीवन बचेगा बल्कि देश की मानव-संपदा भी सुरक्षित रहेगी। यही सच्ची देशभक्ति है — कानून का सम्मान, व्यवस्था का पालन और दूसरों के जीवन की रक्षा। वही कार्यक्रम में मास्टर
छोटे यातयात प्रहरी आदित्य तिवारी ने ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए अपने अनूठे अंदाज में जनता से आग्रह किया गया
इस अवसर पर पुलिस विभाग के सहयोग के लिए सुमंतसिंह कुछवाह का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
डॉ शंकर गर्ग, अरुण घोलप
श्यामसुंदर बिहानी, राधा कृष्णा जाखेटिया,सुरेंद्र सिंह, श्रवण बडगूजर , वैशाली खरे, ग्रीष्म त्रिवेदी, अंजेशसिंह तोमर ने यातायात सुधार जागरूकता में सहयोग किया
कार्यक्रम संचालन मुरली खंडेलवाल, स्वप्निल व्यास ने किया



